Thursday, October 8, 2009

फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजि.....................


Oct 08, 10:46 pm

गाजियाबाद, वसं : एमएमएच कालेज के भौतिक विज्ञान संकाय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कालेज परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम में एमएससी अंतिम व प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी बीच दोनों वर्ष के छात्रों के बीच औपचारिक परिचय भी हुआ। प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह, विभागाध्यक्ष डा.केशव कुमार, डा.ए.के.जैन व डा.कमलवीर त्यागी आदि भी उपस्थित परन्तु विभाग के अन्य सदस्य गायब थे |

भारत है बालिका बधुओं का देश!


नई दिल्ली। भारत निरंतर एक विश्वशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है। इसकी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। लेकिन कई बार इंडिया की ऐसी तस्वीर भी देखने को मिलती है जिसमें उसका खूबसूरत चेहरा कहीं छिप जाता है।

दो दिन पहले ही एक रिपोर्ट में इंडिया में हाई चाइल्ड मोरटेलिटी रेट की खबर आई थी। अब यूनीसेफ ने यह कहकर इंडिया की चिंता और बढ़ा दी है कि यहां दुनिया की एक तिहाई बाल बधुएं हैं।

टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी और जगदीश की कहानी का उद्धेश्य निश्चित ही चाइल्ड मैरिज की प्राब्लम को उजागर करना है। लेकिन इंडिया में लाखों ऐसी आनंदी हैं जिनकी छोटी उम्र में ही शादी कर उनका बचपन उनसे छीन लिया गया है। यूनाइटेड नेशंस की यूनिट यूनीसेफ ने अपनी नई रिपोर्ट 'प्रोग्रेस फॉर चिल्ड्रन: ए रिपोर्ट कार्ड ऑन चाइल्ड प्रोटेक्शन' में कहा गया है कि लिट्रेसी रेट बढ़ने और चाइल्ड मैरिज पर कानूनी रोक होने के बावजूद भारत में धर्म और परंपराओं के चलते चाइल्ड मैरिज आज भी जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार, व‌र्ल्ड की एक तिहाई चाइल्ड मैरिज अकेले इंडिया में ही होती हैं, जबकि यहां कई नवजात बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया जाता है।

साउथ एशिया में दुनिया के किसी अन्य हिस्से के मुकाबले सबसे अधिक चाइल्ड मैरिज होने को रेखांकित करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिया और नेपाल में सबसे अधिक चाइल्ड मैरिज होती हैं जो दस परसेंट या उससे अधिक हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व‌र्ल्ड की आधे से अधिक बालिका वधुएं साउथ एशिया में हैं। यह भी कहा गया है कि 2007 में इंडिया में 2.5 करोड़ ग‌र्ल्स की मैरिज 18 साल की एज तक कर दी गई थी। इतना ही नहीं इंडिया, बांग्लादेश और नेपाल में कई लड़कियों की शादी दस साल की एज के अंदर ही कर दी गई है।

नो बर्थ रजिस्ट्रेशन

इसी क्षेत्र में आधे से अधिक नवजात शिशुओं के जन्म को रजिस्टर ही नहीं किया जाता। रिपोर्ट कहती है कि एक अनुमान के अनुसार, साउथ एशिया में 2007 में 47 परसेंट बच्चों का जन्म के समय रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया और ऐसे दो करोड़ 40 लाख बच्चों में से दस लाख 60 हजार इंडिया से थे। रिपोर्ट के अनुसार, 2000-08 के बीच अफगानिस्तान में सिर्फ 6 परसेंट और बांग्लादेश में 10 परसेंट ही बर्थ के रजिस्ट्रेशन कराए गए थे, जबकि इंडिया में 41 परसेंट और मालदीव में 73 परसेंट बर्थ रजिस्टर्ड थे।

इंडिया में तीन करोड़ चाइल्ड लेबर

यूनीसेफ की बाल संरक्षण विभाग की प्रमुख सुसेन बिसेल ने कहा कि हमें कार्रवाई के लिए डेटा की जरूरत है। हम इस मामले में सुनिश्चित हो सकते हैं कि यदि हमारी कार्रवाई सबूतों पर आधारित है तो हम जो कर रहे हैं वह सही है।

चाइल्ड लेबर के संबंध में यूनीसेफ ने अनुमान व्यक्त किया है कि दुनियाभर में पांच से 14 साल की एज के 15 करोड़ बच्चे चाइल्ड लेबर के दंश को झेल रहे हैं। रिपोर्ट कहती है कि साउथ एशियाई क्षेत्र के 13 परसेंट बच्चे यानी करीब चार करोड़ 40 लाख चाइल्ड लेबर हैं। इनमें से करीब तीन करोड़ बच्चे अकेले भारत में निवास करते हैं।

बनानी होगी पॉलिसी

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन डेटाज के बेस पर चाइल्ड लेबर की समाप्ति के लिए क्षेत्र आधारित नीतियां बनाना जरूरी है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चाइल्ड लेबर, प्रॉस्टीट्यूशन और घरेलू कामकाज के लिए बहुत से नेपाली बच्चों का इंडिया में शोषण होता है। इसी मकसद से बहुत से पाकिस्तानी लड़के, लड़कियों को मानव तस्करी के जरिए अफगानिस्तान ले जाया जाता है।

तो तरक्की नहीं करेगी सोसाइटी

यूनीसेफ की चीफ एन्ना वेनमैन ने कहा कि यदि किसी समाज के इतने छोटे बच्चों का जबरन बाल विवाह, सैक्स वर्कर के तौर पर शोषण किया जाएगा और उन्हें मूल अधिकारों से वंचित किया जाएगा तो वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। वेनमैन ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के हनन की गंभीरता को समझना पहला कदम है ताकि एक ऐसा माहौल बनाया जा सके जहां बच्चे सुरक्षित हों और उनकी क्षमताओं का पूर्ण विकास करने में मदद मिल सके।