Friday, July 31, 2009

कहाँ गए डॉ मनपाल सिंह क्या अघोषित प्राचार्य केशव कुमार तो नहीं ?

कालेज परिसर में मोबाइल फोन व रैगिंग पर रोक

Jul 31, 11:39 pm

गाजियाबाद, वसं : एमएमएच कालेज में मोबाइल फोन के प्रयोग व रैगिंग पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। साथ ही यदि कोई छात्र बिना आई कार्ड के कालेज में पाया गया तो उसका प्रवेश भी निरस्त किया जा सकता है।

चीफ प्रॉक्टर डा. केशव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने रैगिंग रोकने व मोबाइल फोन प्रतिबंधित करने पर सख्त रुख अख्तियार किया है। उनका कहना है कि उसी निर्देशानुसार कालेज में यदि कोई रैगिंग करता पाया गया या फिर मोबाइल फोन का प्रयोग करते देखा गया तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना आई कार्ड के कालेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


Thursday, July 30, 2009

एम.एम.एच.कालेज गजियाबाद में अराजकता फैलाने में सबसे बड़ा हाथ डॉ मनपाल सिंह का,




एम.एम.एच.कालेज गजियाबाद में अराजकता फैलाने में सबसे बड़ा हाथ डॉ मनपाल सिंह का,कालेज को उन्होंने लूट का अड्डा बना दिया है.जातिबादी लोगो का और परिवारवाद का जिस तरह से केंद्र यह कालेज परिसर बना है,वैसे अराजकतत्व तो छात्रों में भी नहीं है,अपने वरिष्ट शिक्षकों से चापलूसी और नकारे प्राचार्य के पांव पकरकर अपने पांव सोढ़ (पेड़ की जड़)में डाल चुके है,फिजिकल एजुकेशन के वरिष्ट शिक्षक के स्थान पर चापलूस और लुटेरे प्रवृति के टीचेर को विभाग दे दिया जिससे लूटपाट हो सके.
सबसे कमजोर और लालची व्यक्ति को चीफ प्राक्टर बनाया है जिससे वरिष्ठ शिक्षक उसके नीचे है और तो और कई महिला टीचर भी उससे मजबूती से महाविद्यालय का अनुशासन सम्भाल सकती है पर डॉ मनपाल सिंह को अनुशासन पसंद ही नहीं है,घर में बैठा प्रिंसिपली कर रहा है कालेज उजड़ रहा है तथा रात दिन षडयंत्र में लगा रहता है,इसकी कहानी पूर्व सांसद डॉ. र.च.तोमर से पूछिये?
महाविद्यालय में लगभा १५० टीचर है पर डॉ मनपाल सिंह को रास आते है केशव कुमार और उनके रिश्तेदार !
समान अवसर और आदर्श ईमानदारी के जिन संस्थानों में शिक्षण संस्थानों का नाम लिया जाता है वहां के हाल दलाल मंडियों से बदतर है इसका जीता जगाता उदहारण देखना हो तो एम.एम.एच.कालेज गजियाबाद आइये सारे नमूने आपको दिखाई दे जायेंगे ?
डॉ.रचना तोमर

पुलिस की मौजूदगी में छात्रों के दो गुट भिड़े Jul 30, एमएमएच कालेज में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट

पुलिस की मौजूदगी में छात्रों के दो गुट भिड़े

Jul 30, 10:57 pm

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : एमएमएच कालेज में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे गुट के छात्रों पर नकदी व चेन लूटने का भी आरोप लगाया है। मामले की तहरीर कोतवाली थाने में दी गई है। खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

एमएमएच कालेज में बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे सबकुछ सामान्य चल रहा था कि तभी एक काउंटर पर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा शुरू हो गया और नौबत मारपीट व लात घूंसों तक आ गई।

एक पक्ष के सोनू यादव ने आरोप लगाया कि वह एमकॉम द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने आया था और काउंटर पर पैसे गिन रहा था। तभी वहां गुड्डू चौधरी, दीपक शर्मा व नीरज आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही वे उसके 11 हजार रुपये व चेन आदि लूटकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

यहां गौर करने वाली बात है कि एक दिन पूर्व ही कालेज में प्राचार्य को बंधक बनाए जाने के बाद उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया था। छात्र आंदोलन के मदद्ेनजर कालेज पर खासा पुलिस इंतजाम है। जिस समय घटना हुई उस समय भी कालेज में पुलिस बल मौजूद था, लेकिन वह मूकदर्शक बना रहा।

छात्रों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

छात्रों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

Jul 30, 11:14 pm

गाजियाबाद, जासंकें : एमएमएच कालेज में प्रवेश की समस्या को लेकर छात्रों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में समस्या हल करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से बात की।

कुलपति ने आश्वासन दिया कि यदि कालेज प्रशासन उनसे बात करे तथा पिछले और वर्तमान समय के प्रवेश के संबंध में स्थिति स्पष्ट करे तो समस्या का समाधान कर दिया जाएगा तथा अतिरिक्त कक्षाएं खुलवा दी जाएंगी।

वहीं छात्रों ने चेतावनी दी कि तीन दिन में समस्या का समाधान न होने पर वे जोरदार आंदोलन करेंगे।

17880/2004 DR. RAJESH CHANDRA


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

CAUSE LIST ALLAHABAD

Cause List
13/02/2008

 
                                                       AT 10.00 A.M.
                    COURT NO.36
 
                    HON'BLE MR. JUSTICE YATINDRA SINGH
                    HON'BLE MR. JUSTICE RAN VIJAI SINGH
                                      For Admission
 WRIT - A                                
  30.       17880/2004 DR. RAJESH CHANDRA              ALOK KUMAR YADAV         
                                                       JAI SINGH
                                                       SANTOSH TRIPATHI
                                                       ASHOK KHARE
                                                       P.S.BAGHEL
                                                       A.K.YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       D.K. TRIPATHI
                                                       ARVIND SRIVASTAVA
                                                       ARVIND KHANNA
                                                       N. LAL
                                                       SHAILENDRA
                                                       H.R.MISRA
                                                       ANURAG KHANNA
                                                       S.K. VERMA
                                                       P.K. TYAGI

Back to Home

Back

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

CAUSE LIST ALLAHABAD

Cause List
20/02/2008

 
                                                       AT 10.00 A.M.
                    COURT NO.36
 
                    HON'BLE MR. JUSTICE YATINDRA SINGH
                    HON'BLE MR. JUSTICE RAN VIJAI SINGH
                                      For Admission
 WRIT - A                                
  34.       17880/2004 DR. RAJESH CHANDRA              ALOK KUMAR YADAV         
                                                       JAI SINGH
                                                       SANTOSH TRIPATHI
                                                       ASHOK KHARE
                                                       P.S.BAGHEL
                                                       A.K.YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.                   
                                                       D.K. TRIPATHI
                                                       ARVIND SRIVASTAVA
                                                       ARVIND KHANNA
                                                       N. LAL
                                                       SHAILENDRA
                                                       H.R.MISRA
                                                       ANURAG KHANNA
                                                       S.K. VERMA
                                                       P.K. TYAGI


Wednesday, July 29, 2009

प्रिंसिपल की एक योजना पर छात्रो का जुलूस ............


सांध्य कक्षाओं की मांग, छात्रों ने निकाला जुलूस

Jul 29, 11:19 pm

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : स्नातक स्तर पर प्रवेश समस्या को लेकर छात्रों का आंदोलन बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने एमएमएच कालेज से जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को बृहस्पतिवार की दोपहर बारह बजे प्राचार्य से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है।

छात्र नेता इंद्र नागर के नेतृत्व में छात्र बुधवार की सुबह एमएमएच कालेज पहुंचे। कालेज प्राचार्य डा.एमपी सिंह ने मंगलवार को आश्वासन दिया था कि वो बुधवार की सुबह नौ बजे उनसे वार्ता करेंगे। लेकिन प्राचार्य कालेज नहीं पहुंचे। काफी देर तक इंतजार करने पर भी जब प्राचार्य नहीं आए तो छात्रों ने कालेज पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और पूरा कालेज बंद करा दिया। कालेज में चल रहे ऑफिस काम व अन्य गतिविधियों को बंद करा दिया गया।

हालांकि कालेज पर काफी पुलिस बल मौजूद था, जिससे कोई तोड़ फोड़ तो नहीं हुई लेकिन यहां से छात्रों ने जुलूस की शक्ल ले ली और नारेबाजी करते हुए बाहर जीटी रोड पर आ गए। जहां काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

उसके बाद छात्र चौधरी मोड़ व रोडवेज बस अड्डा होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। इस बीच तुराबनगर के पास व फ्लाईओवर पर छात्रों व पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई।

जिला मुख्यालय पर छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा से वार्ता की। उन्होंने छात्रों की समस्या हल कराने की मांग की। इस पर श्री मिश्रा ने उनसे कहा कि प्राचार्य डा.सिंह छुट्टी पर चले गए हैं। फिर भी बृहस्पतिवार को वो प्राचार्य को जिला मुख्यालय बुलाकर छात्रों के साथ वार्ता करा देंगे। इस पर छात्र लौट आए। छात्रों का कहना है कि यदि प्राचार्य वार्ता के लिए नहीं आए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जुलूस में मनोज यादव, पुष्पेंद्र चौधरी, चंचल, राहुल त्यागी, मनीष त्यागी आदि भी साथ थे।

एम्.एम्.एच.कालेज के प्रिंसिपल पी.ए.सी.बुलाकर लापता ......?


एम्.एम्.एच.कालेज के प्रिंसिपल पी.ए.सी.बुलाकर लापता........?
कालेज के इतिहास में पहली बार पुलिस और पी ए सी कालेज में, और प्रिंसिपल अपने दल बल सहित लापता हो गया. जब की हुआ ये करता था की प्रिंसिपल को तो बंद किया जाता था और पुलिस देर से पहुचती थी. पर इस बार कुछ एसा हुआ की प्रिंसिपल के चमचे भी भाग खड़े हुए और तो और प्रिंसिपल तो कालेज ही नहीं आता .
करोडो डकार गया प्रिंसिपल संध्या कक्षायों का बहाना बना बच्चों को गुमराह करके आन्दोलन खुद कराता है,संध्या कक्षा को खोला जाना प्रिंसिपल की कमाई का हथकंडा है जिससे प्रिंसिपल को करोरो रुपये की कमाई होती है .
इस कालेज का प्रिंसिपल तो भ्रष्टाचार के सारे मानदंड तोड़ दिए है, यहाँ तक की टूशन खोर मास्टर के नाम से जाना जानेवाला मास्टर एक एसे कालेज का प्रिंसिपल हो गया जिसे एक मनीषी ने शिक्षा के उत्थान के लिए स्थापित किया था आज वह संस्थान जहाँ एक पैसा भी नज़र देने का रिवाज़ नहीं था, गरीब चापराशियों से लाखों लाख रुपये लेकर भरती किया है, मारे डर के कोई मुह नहीं खोलता है, यदि प्रिंसिपल का नारको टेस्ट कराया जाये तो यह बात साफ हो जायेगी .

Tuesday, July 28, 2009

कुर्सी उठाकर जैसे ही प्राचार्य पर फेंकने की .................?

छात्रों का हंगामा, प्राचार्य का घेराव

Jul 28, 11:30 pm

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के आश्वासन के बाद गाजियाबाद न आने पर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने एमएमएच कालेज के प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह को तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान कुछ शिक्षकों द्वारा छात्रों से हाथापाई की कोशिश के बाद छात्रों ने कुर्सियां उठा ली और टेलीफोन आदि तोड़ डाले। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद प्राचार्य अपने कार्यालय से बाहर निकल पाए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार को सुबह नौ बजे तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

छात्र नेता इंद्र नागर के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने कुलपति का घेराव किया था जिस पर उन्होंने मंगलवार को गाजियाबाद आने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को सुबह 11 बजे इंद्र नागर छात्रों के साथ एमएमएच कालेज पहुंचे गए और कुलपति का इंतजार कर रहे थे। उस समय प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह भी अपने कार्यालय में मौजूद थे।

लेकिन जब बारह बजे तक भी कुलपति नहीं आए तो छात्रों ने विश्वविद्यालय फोन करना शुरू किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बस इस पर छात्रों का गुस्सा भड़कने लगा और उन्होंने प्राचार्य को कार्यालय में घेर लिया।

छात्रों द्वारा प्राचार्य से जब कुलपति से बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कह दिया कि छात्रों को बहकाया गया है। बस उसके बाद कुलपति की जगह छात्रों के निशाने पर डा.एम.पी.सिंह आ गए।

छात्रों ने सीटें बढ़ाने की मांग के साथ ही सिंह से कहा कि प्रवेश में पारदर्शिता बरते जाने के प्रमाण दें और उन्हें लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। जब डा.सिंह ने उनसे कहा कि उनके पास लिस्ट नहीं है तो छात्र नारेबाजी करने लगे। इस बीच वहां कमरे में कई और शिक्षक भी मौजूद थे जिनमें से एक शिक्षक ने कमरे से निकलने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें भी रोक दिया।

इसके बाद शिक्षक व छात्रों के बीच नोंकझोंक हाथापाई तक पहुंच गई और शिक्षक ने मनीष त्यागी नाम के युवक पर हाथ उठा दिया। इस घटना के बाद छात्र बेकाबू हो गए और इंद्र नागर ने पहले तो कमरे में रखा टेलीफोन उठाकर फेंक दिया उसके बाद बाहर पड़ी कुर्सी उठाकर जैसे ही प्राचार्य पर फेंकने की कोशिश की गई वैसे ही प्राचार्य ने दरवाजा बंद कर लिया।

हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ा। इसी बीच डा.एम.पी.सिंह अपने कक्ष से निकलकर पीछे के चैनल गेट से बाहर जाने लगे तभी लड़कों ने उस गेट को भी बंद कर लिया।

सारा हंगामा करीब तीन घंटे तक चला। बाद में डा.सिंह ने लड़कों को बुधवार सुबह नौ बजे उनकी समस्या पर वार्ता का आश्वासन दिया और पुलिस ने मामला शांत कराया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

घेराव करने वालों में मनीष त्यागी, सुशील पंडित, सोनू, विपिन व राहुल त्यागी आदि शामिल थे।

Friday, July 17, 2009

Teacher Association



इतना निकम्मा इन्सान



इसका वाजिब कारण तो किसी को पता नहीं है पर एक व्यक्ति की मानसिकता का उदहारण देता हूँ जो पूरी जिंदगी एक बड़े कालेज में प्राध्यापक रहा हो पी.जी. कालेज में पढाया हो जब जाती का ब्राह्मण रहा बिहार के चर्चित माफिया का समाधी हो और उसका परिणाम ये रहा हो की एक भी चित्रकार न बना पाया हो, कला की समझ ही न रही हो और तिकरम से पूरी जिंदगी काट दिया हो,एक चित्र न बना पाया हो. साथियों आज मै बड़ा चित्रकार हू या नहीं मै नहीं जानता पर इतना जरूर जानता हूँ की उस निक्कम्मे जाती और धर्म के नाम पर कलंक जिसने पूरे ४०-४२ वर्षों तक एक महात्मा के बनाये गरीबों गुरबों के लिए इतने बड़े महाविद्यालय को और उसके एक विभाग को जमीजर्द करके रखा न पनपा और न पनपने दिया. आपस में लोंगों को लड़ाया बच्चो को तो इतना बरबाद किया की उनकी जिंदगी में कला की सारी समझ को ही बरबाद करके रखा, नक़ल कराके पी-एच .डी .कराता रहा, कई भ्रष्ट लोंगों जिनके चरित्र जग जाहिर है का गिरोह बनाकर जितने प्रकार के भ्रष्टाचार हो सकते है सब करता और कराता रहा हो . जब ये पढ़ने पढाने में हारा तो हम पर कीचड़ उछालने की घिनौनी साजिश किया, मामला यहीं ख़तम नहीं होता. यह यह नहीं चाहता की इसके जाने के बाद भी विभाग की दशा ठीक हो .
ब्राह्मण समाज में इतना ख़राब आदमी हमने पहले कभी नहीं देखा और लगता है न की आगे दिखाई देगा एसी उम्मीद है ? इतना निकम्मा इन्सान जिसको जीवन में विद्वान होने का भ्रम पाल रक्खा है