Tuesday, July 28, 2009

कुर्सी उठाकर जैसे ही प्राचार्य पर फेंकने की .................?

छात्रों का हंगामा, प्राचार्य का घेराव

Jul 28, 11:30 pm

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के आश्वासन के बाद गाजियाबाद न आने पर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने एमएमएच कालेज के प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह को तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान कुछ शिक्षकों द्वारा छात्रों से हाथापाई की कोशिश के बाद छात्रों ने कुर्सियां उठा ली और टेलीफोन आदि तोड़ डाले। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद प्राचार्य अपने कार्यालय से बाहर निकल पाए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार को सुबह नौ बजे तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

छात्र नेता इंद्र नागर के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने कुलपति का घेराव किया था जिस पर उन्होंने मंगलवार को गाजियाबाद आने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को सुबह 11 बजे इंद्र नागर छात्रों के साथ एमएमएच कालेज पहुंचे गए और कुलपति का इंतजार कर रहे थे। उस समय प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह भी अपने कार्यालय में मौजूद थे।

लेकिन जब बारह बजे तक भी कुलपति नहीं आए तो छात्रों ने विश्वविद्यालय फोन करना शुरू किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बस इस पर छात्रों का गुस्सा भड़कने लगा और उन्होंने प्राचार्य को कार्यालय में घेर लिया।

छात्रों द्वारा प्राचार्य से जब कुलपति से बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कह दिया कि छात्रों को बहकाया गया है। बस उसके बाद कुलपति की जगह छात्रों के निशाने पर डा.एम.पी.सिंह आ गए।

छात्रों ने सीटें बढ़ाने की मांग के साथ ही सिंह से कहा कि प्रवेश में पारदर्शिता बरते जाने के प्रमाण दें और उन्हें लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। जब डा.सिंह ने उनसे कहा कि उनके पास लिस्ट नहीं है तो छात्र नारेबाजी करने लगे। इस बीच वहां कमरे में कई और शिक्षक भी मौजूद थे जिनमें से एक शिक्षक ने कमरे से निकलने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें भी रोक दिया।

इसके बाद शिक्षक व छात्रों के बीच नोंकझोंक हाथापाई तक पहुंच गई और शिक्षक ने मनीष त्यागी नाम के युवक पर हाथ उठा दिया। इस घटना के बाद छात्र बेकाबू हो गए और इंद्र नागर ने पहले तो कमरे में रखा टेलीफोन उठाकर फेंक दिया उसके बाद बाहर पड़ी कुर्सी उठाकर जैसे ही प्राचार्य पर फेंकने की कोशिश की गई वैसे ही प्राचार्य ने दरवाजा बंद कर लिया।

हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ा। इसी बीच डा.एम.पी.सिंह अपने कक्ष से निकलकर पीछे के चैनल गेट से बाहर जाने लगे तभी लड़कों ने उस गेट को भी बंद कर लिया।

सारा हंगामा करीब तीन घंटे तक चला। बाद में डा.सिंह ने लड़कों को बुधवार सुबह नौ बजे उनकी समस्या पर वार्ता का आश्वासन दिया और पुलिस ने मामला शांत कराया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

घेराव करने वालों में मनीष त्यागी, सुशील पंडित, सोनू, विपिन व राहुल त्यागी आदि शामिल थे।

3 comments:

  1. छात्रों का हंगामा, प्राचार्य का घेराव

    Jul 28, 11:30 pm
    गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के आश्वासन के बाद गाजियाबाद न आने पर मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने एमएमएच कालेज के प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह को तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान कुछ शिक्षकों द्वारा छात्रों से हाथापाई की कोशिश के बाद छात्रों ने कुर्सियां उठा ली और टेलीफोन आदि तोड़ डाले। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद प्राचार्य अपने कार्यालय से बाहर निकल पाए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार को सुबह नौ बजे तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
    छात्र नेता इंद्र नागर के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने कुलपति का घेराव किया था जिस पर उन्होंने मंगलवार को गाजियाबाद आने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को सुबह 11 बजे इंद्र नागर छात्रों के साथ एमएमएच कालेज पहुंचे गए और कुलपति का इंतजार कर रहे थे। उस समय प्राचार्य डा.एम.पी.सिंह भी अपने कार्यालय में मौजूद थे।
    लेकिन जब बारह बजे तक भी कुलपति नहीं आए तो छात्रों ने विश्वविद्यालय फोन करना शुरू किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। बस इस पर छात्रों का गुस्सा भड़कने लगा और उन्होंने प्राचार्य को कार्यालय में घेर लिया।
    छात्रों द्वारा प्राचार्य से जब कुलपति से बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कह दिया कि छात्रों को बहकाया गया है। बस उसके बाद कुलपति की जगह छात्रों के निशाने पर डा.एम.पी.सिंह आ गए।
    छात्रों ने सीटें बढ़ाने की मांग के साथ ही सिंह से कहा कि प्रवेश में पारदर्शिता बरते जाने के प्रमाण दें और उन्हें लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। जब डा.सिंह ने उनसे कहा कि उनके पास लिस्ट नहीं है तो छात्र नारेबाजी करने लगे। इस बीच वहां कमरे में कई और शिक्षक भी मौजूद थे जिनमें से एक शिक्षक ने कमरे से निकलने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें भी रोक दिया।
    इसके बाद शिक्षक व छात्रों के बीच नोंकझोंक हाथापाई तक पहुंच गई और शिक्षक ने मनीष त्यागी नाम के युवक पर हाथ उठा दिया। इस घटना के बाद छात्र बेकाबू हो गए और इंद्र नागर ने पहले तो कमरे में रखा टेलीफोन उठाकर फेंक दिया उसके बाद बाहर पड़ी कुर्सी उठाकर जैसे ही प्राचार्य पर फेंकने की कोशिश की गई वैसे ही प्राचार्य ने दरवाजा बंद कर लिया।
    हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ा। इसी बीच डा.एम.पी.सिंह अपने कक्ष से निकलकर पीछे के चैनल गेट से बाहर जाने लगे तभी लड़कों ने उस गेट को भी बंद कर लिया।
    सारा हंगामा करीब तीन घंटे तक चला। बाद में डा.सिंह ने लड़कों को बुधवार सुबह नौ बजे उनकी समस्या पर वार्ता का आश्वासन दिया और पुलिस ने मामला शांत कराया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
    घेराव करने वालों में मनीष त्यागी, सुशील पंडित, सोनू, विपिन व राहुल त्यागी आदि शामिल थे।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  3. आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . आशा है आप अपने विचारो से हिंदी जगत को बहुत आगे ले जायंगे
    लिखते रहिये
    चिटठा जगत मे आप का स्वागत है
    गार्गी

    ReplyDelete